शायद जिंदगी के जज्बात गीतों के उन गुथे हुए मालाओं की तरह ही होते हैं। जो हर मोती में जीने की चाहत देखना चाहते हैं और धागे में वादों से बंधी इक डोर ,मगर महज जज्बात ही जीने के लिए काफी नहीं होते जिंदगी की उन तमाम सच्चाईयों से मुख मोड़ा नही जा सकता है जो हमारे समय में मैक्सिम गोर्की के नोवेल पीले दैत्य की तरह हमारे शरीर को ही नही हमारी आत्मा को भी निचोड़ रहे हैं।
सावन की एक सुबह और नैनीताल की सैर
काठगोदाम से आंखों को मलते हुए हम दोनों बाहर आ गए, अभी दूर-दूर तक अंधेरा ही दिख रहा था. पिछली बार जब अकेले आई थी तो अंधेरा ख़त्म होने का इंतज़ार किया था, तब बारिश भी बहुत तेज़ हो रही थी. काठगोदाम प्यारा स्टेशन है, जहां से लगता है कि आप पहाड़ में आ गए और अब आगे की यात्रा बेहद सुखद होने वाली है. सुखद की अपनी व्याख्याएं हैं. सड़क पार करते ही पहली जो बस आई, उसके कंडक्टर से पूछा कि बस नैनीताल जाएगी, उसके हां कहते ही चढ़ गई. बस में सीट तो है नहीं, मेरे इतना बोलने से पहले बस रवाना हो चुकी थी. फिर किसी तरह हम दोनों ने एडजस्ट किया. बस में चढ़ते ही सब कुछ जैसे धीमा हो गया था, लोंगों के बात करने की रफ़्तार, जगहों के बदलने की रफ़्तार. कुछ धीमा हुआ भी था या ये मेरा वहम था. इतने मशीन हो चुके हैं कि असल अब वहम जैसा है. ये बातें कितनी बार कही गई हैं कि जीवन एक सेट अप के बाहर धीमा है, आप महसूस करते हैं कि आपने एक दिन बिताया, ज़िंदगी लंबी लगती है, आप जहां सुख और दुख दोनों अहसास लेकर चलते हैं. लेकिन अब सब एक दिन की तरह है. पिछला 10 साल कितनी तेज़ी से निकल गया. लेकिन सब अपना ही...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें