आँखों में खामोशी के चिन्ह
होठों से ख़ुशी महरूम
बचपन किसी फुटपाथ की गली में
न जाने कब खो गया था
सपनो में परियां न आती थी
झूला झूलाने
जिसे देख मन झूम जाए
सपने में आते थे
वो अंधेरे ,जिसकी सूरत
कुछ रोटी जैसी गोल -गोल  थी
दौड़ता था,गिरता था उसके पीछे
मगर जब भी उसके करीब पंहुचा तो
वह हंसकर और भी दूर उस होटल
में  जा बैठी
जहाँ जूठन पड़ा था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नसीर: कम संवाद वाली यह फिल्म हमें आइना दिखाकर स्तब्ध कर देती है...

सावन की एक सुबह और नैनीताल की सैर

‘यह सब नींद में चलने वाले लोग हैं, अपनी गलतियां नहीं देख पाते हैं’