कम उम्र में लड़कियों की शादी के विरोध से लेकर उन्हें स्कूलों से जोड़ने वाली राजस्थान की बहादुर लड़कियों की कहानी
भैया , यह रोशन का घर किधर पडे़गा ? कौन रोशन ? वह लड़की जो लड़कियों को पढ़ाती है और जिसकी शादी हो रही है ? इधर तो नहीं है , रामसर बड़ा गांव है , आप गलत मोहल्ले में आ गई हैं रोशन का घर खोजने में काफी मेहनत करनी पड़ी . लेकिन मिलने पर लगा कि अच्छा हुआ कि मेहनत कर लिया . सिर पर पीला दुपट्टा रखे रोशन एक लड़की से बात कर रहीं थी . सामने वाली लड़की के हाथों में एक मोटी फाइल पकड़ी हुई थी . रोशन के आस - पास शादी से जुड़े सामान और चमकीले कपड़े रखे थे और घर में मिठाइयां बन रही थी . बैठने को कहते हुए रोशन ने घर खोजने में हुई दिक्कत के लिए माफी मांगी और शरबत का गलास पकड़ा दिया . मैं यहां रोशन से लड़कियों की पढ़ाई के सिलसिले में बात करने आई थी . रोशन का घर अजमेर के श्रीनगर ब्लॉक के रामसर में पड़ता है . यहां मुस्लिम आबादी अधिक है। यहां पहुंचने के लिए नसीराबाद से मुझे ऑटो लेना था लेकिन रोशन के साथ ही काम करने वाली एक ल